logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SCHOOL BAG : अक्टूबर माह में परिषदीय छात्रों को मिलेंगे बैग, सितंबर तक देनी है शासन को सूची: ब्योरा मिलने पर ही शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया, तभी जारी होगा क्रय आदेश

SCHOOL BAG : अक्टूबर माह में परिषदीय छात्रों को मिलेंगे बैग, सितंबर तक देनी है शासन को सूची: ब्योरा मिलने पर ही शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया, तभी जारी होगा क्रय आदेश

इलाहाबाद । परिषदीय स्कूलों में बच्चों को अक्टूबर माह में नए बैग मिलने की उम्मीद जग गई है। शासन ने हर जिले के परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की कक्षावार सूची मांगी है। कक्षा एक से पांच तक के बच्चों की अलग और छह से आठ तक के बच्चों की अलग-अलग सूची भेजी जाएगी। इस बार कक्षाओं के हिसाब से बच्चों को अलग-अलग आकार के बैग वितरित किए जाएंगे। इस बार सरकार ने हर बच्चे को बैग वितरण के आदेश दिए हैं। पहले बालिकाओं व एससी वर्ग के बालकों को बैग वितरण होते थे। जिले में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राइमरी के 2477 और उच्च प्राथमिक 1001 स्कूल हैं, जिनमें करीब 5 लाख 15 हजार 635 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव ने बताया कि शासन को 30 सितंबर तक सूची शासन को भेजनी है। इसके बाद ही टेंडर प्रक्रिया और बैग के क्रय आदेश जारी हो पाएंगे। उम्मीद है कि अक्टूबर में बच्चों को बैग मिल जाएंगे। बताया कि शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार योजना क्रियान्वित कर रही है। ताकि अधिक से अधिक बच्चे लाभान्वित हो सकें।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 SCHOOL BAG : अक्टूबर माह में परिषदीय छात्रों को मिलेंगे बैग, सितंबर तक देनी है शासन को सूची: ब्योरा मिलने पर ही शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया, तभी जारी होगा क्रय आदेश
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/09/school-bag.html

    ReplyDelete