logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ANUDESHAK, PROTEST : पूर्व माध्यमिक अनुदेशकों ने समायोजन की मांग, अनशन जारी, धरना स्थल पर डटे विभिन्न जिलों से आए प्रदर्शनकारी, मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने का किया एलान

ANUDESHAK, PROTEST : पूर्व माध्यमिक अनुदेशकों ने समायोजन की मांग, अनशन जारी, धरना स्थल पर डटे विभिन्न जिलों से आए प्रदर्शनकारी, मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने का किया एलान

जागरण संवाददाता, लखनऊ : समायोजन की मांग को लेकर ों का अनशन शुक्रवार को भी जारी रहा। भूख हड़ताल पर बैठे अनुदेशकों ने सरकार विरोधी नारेबाजी कर विरोध जताया। साथ ही मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने का एलान किया।

कल्याण समिति उप्र के आह्वान पर विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में आए पूर्व अनुदेशकों ने लक्ष्मण मेला स्थल पर डेरा डाल रखा है। चौथे दिन प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई। समिति के अध्यक्ष राकेश पटेल ने धरना का नेतृत्व किया।

उन्होंने कहा कि ों को अनुदेशक के पदा पर समायोजित किया जाए। जब तक मांगों को पूरा नहीं करेगी अनुदेशकों का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

अब की खाली हाथ नहीं लौटेंगे। धरने में कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, विवेक सिंह, अजीत भाटी, शशांक मिश्र, शिवशंकर सिंह व संजय मौर्या सहित कई लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 ANUDESHAK, PROTEST : पूर्व माध्यमिक अनुदेशकों ने समायोजन की मांग, अनशन जारी, धरना स्थल पर डटे विभिन्न जिलों से आए प्रदर्शनकारी, मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने का किया एलान
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/08/anudeshak-protest.html

    ReplyDelete