logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SCHOOL : केंद्रीय विद्यालयों में शाम को भी चलेंगी कक्षाएं, योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से

SCHOOL : केंद्रीय विद्यालयों में शाम को भी चलेंगी कक्षाएं, योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से

जागरण संवाददाता, वाराणसी : केंद्रीय विद्यालयों में अब शाम को भी कक्षाएं चलेंगी। इस बाबत मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने शनिवार को वाराणसी परिक्षेत्र के 32 स्कूलों के प्रधानाचार्यो संग सर्किट हाउस में बैठक की। शाम को कक्षाएं चलने से कितने छात्रों को होगा लाभ, क्या उठानी होगी परेशानी आदि पर उन्होंने विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है, ताकि इस संभावना को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से की जाएगी। पांडेय ने कहा कि केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है।

प्रधानाचार्यो से कहा गया है कि ऐसी शिक्षा दें जिससे छात्रों में देशप्रेम की भावना जागृत हो। नैतिक शिक्षा का विकास हो, उनमें संस्कार पनपें। तकनीकी शिक्षा पर विशेष जोर हो क्योंकि कौशल विकास होगा तभी वे राष्ट्र निर्माण में सहयोग देंगे। प्रधानाचार्यो की बैठक के बाद राज्यमंत्री ने जल निगम व पावर ग्रिड के अधिकारियों संग भी चर्चा की।

Post a Comment

0 Comments