logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BTC EXAMINATION : बीटीसी 2013 की परीक्षाएं आठ अगस्त से, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम हुआ जारी

BTC EXAMINATION : बीटीसी 2013 की परीक्षाएं आठ अगस्त से, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम हुआ जारी

इलाहाबाद : बीटीसी 2013 व सेवारत उर्दू (मृतक आश्रित) बीटीसी परीक्षा वर्ष 2016 का परीक्षा कार्यक्रम जारी हो गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के इम्तिहान का कार्यक्रम एक साथ जारी किया गया है। परीक्षाओं की शुरुआत आठ अगस्त से हो रही है। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया परीक्षाएं तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होंगी।

द्वितीय सेमेस्टर :-

आठ अगस्त - प्रथम प्रश्नपत्र - वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा (10 से 12 बजे), द्वितीय प्रश्नपत्र - प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास (2 से 4 बजे), नौ अगस्त - तृतीय प्रश्नपत्र - विज्ञान (10 से 11 बजे), चतुर्थ प्रश्नपत्र - गणित (12 से 1 बजे), पंचम प्रश्नपत्र - सामाजिक अध्ययन (2 से 4 बजे), 10 अगस्त - षष्टम प्रश्नपत्र - हंिदूी (10 से 11 बजे), सप्तम प्रश्नपत्र - अंग्रेजी (12.30 से 1:30 बजे)। 1तृतीय सेमेस्टर 111 अगस्त - प्रथम प्रश्नपत्र - शैक्षिक मूल्यांकन, क्रियात्मक शोध (10 से 12 बजे), द्वितीय प्रश्नपत्र - समावेशी शिक्षा (2 से 4 बजे), 12 अगस्त - तृतीय प्रश्नपत्र - विज्ञान (10 से 11 बजे), चतुर्थ प्रश्नपत्र - गणित (12.30 से 1.30 बजे), पंचम प्रश्नपत्र - सामाजिक अध्ययन (3 से 5 बजे), 13 अगस्त - षष्ट्म प्रश्नपत्र - हंिदूी (10 से 11 बजे), सप्तम प्रश्नपत्र - संस्कृत/उर्दू (12.30 से 1:30 बजे), अष्टम प्रश्नपत्र - कंप्यूटर (3 से 4 बजे)। 1चतुर्थ सेमेस्टर 116 अगस्त - प्रथम प्रश्नपत्र - आरंभिक स्तर पर भाषा एवं गणित के पठन-लेखन क्षमता का विकास (10 से 12 बजे), द्वितीय प्रश्नपत्र - शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन (2 से 4 बजे), 17 अगस्त - तृतीय प्रश्नपत्र - विज्ञान (10 से 11 बजे), चतुर्थ प्रश्नपत्र - गणित (12.30 से 1.30 बजे), पंचम प्रश्नपत्र - सामाजिक अध्ययन (3 से 5 बजे), 19 अगस्त - षष्ट्म प्रश्नपत्र - हंिदूी (10 से 11 बजे), सप्तम प्रश्नपत्र - अंग्रेजी (12.30 से 1:30 बजे), अष्टम प्रश्नपत्र - शांति शिक्षा एवं सतत विकास (3 से 4 बजे)।

प्रशिक्षु चयन का रिजल्ट घोषित :

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने प्रशिक्षु शिक्षक चयन परीक्षा 2011 का परिणाम घोषित किया है। यह इम्तिहान बीते 12 एवं 13 जुलाई को हुआ था। इसमें प्रदेश के 23 जिलों में अवशेष 717 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और सभी परीक्षा में बैठे। सचिव ने बताया कि उनमें से 709 उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि छह का परिणाम अपूर्ण है और दो अनुत्तीर्ण हुए हैं।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 BTC EXAMINATION : बीटीसी 2013 की परीक्षाएं आठ अगस्त से, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम हुआ जारी
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/btc-examination-2013.html

    ReplyDelete