logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

11 जुलाई तक करिए ऑनलाइन आवेदन : परिषदीय स्कूलों में 16448 पदों पर शिक्षक भर्ती का मामला

11 जुलाई तक करिए ऑनलाइन आवेदन : परिषदीय स्कूलों में 16448 पदों पर शिक्षक भर्ती का मामला

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी होने के आठ दिन बाद नियुक्ति कार्यक्रम की समय सारिणी भी घोषित कर दी गई है। परिषदीय स्कूलों में 16448 पदों पर तैनाती पाने के लिए अभ्यर्थी 11 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से सभी बीएसए को जारी आदेश में कहा गया है कि वह 28 जून तक हर हाल में इसका विज्ञापन प्रकाशित करें।

ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन की प्रक्रिया 30 जून को दोपहर बाद से शुरू होगी। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख 11 जुलाई शाम पांच बजे तक रहेगी। ई-चालान फार्म से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है। चालान भरते हुए आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तारीख 15 जुलाई शाम पांच बजे तक है। आवेदन पत्र में अभ्यर्थी 19 व 20 जुलाई को शाम पांच बजे तक त्रुटि सुधार कर सकते हैं। यह भी निर्देश दिया गया है कि भर्ती प्रक्रिया में कहीं कोई गड़बड़ी न हो, सब कुछ पारदर्शी ढंग से किया जाए और गलत तथ्यों के प्रस्तुतीकरण एवं कूटरचित अभिलेख मिलने पर तत्काल एफआइआर दर्ज कराई जाए।

इन्हें मिलेगा आवेदन का मौका : परिषद सचिव ने समय सारिणी के साथ यह भी स्पष्ट किया है कि इसमें किसे मौका दिया जा रहा है। उन्होंने लिखा कि भर्ती का शासनादेश जारी होने की तारीख 16 जून तक स्नातक के साथ दो वर्षीय बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, दो वर्षीय उर्दू प्रवीणता बीटीसी, डीएड (विशेष शिक्षा), चार वर्षीय बीएलएड उत्तीर्ण किए हों एवं प्रदेश एवं भारत सरकार की ओर से आयोजित कक्षा पांच तक की अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हों, वहीं आवेदन कर सकते हैं।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 11 जुलाई तक करिए ऑनलाइन आवेदन : परिषदीय स्कूलों में 16448 पदों पर शिक्षक भर्ती का मामला
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/11-16448.html

    ReplyDelete