logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रशिक्षित किए गए खंड शिक्षाधिकारी, परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाने और विद्यार्थियों को बेहतर माहौल देंगे प्रशिक्षित शिक्षाधिकारी

प्रशिक्षित किए गए खंड शिक्षाधिकारी, परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाने और विद्यार्थियों को बेहतर माहौल देंगे प्रशिक्षित शिक्षाधिकारी

इलाहाबाद : परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाने और विद्यार्थियों को बेहतर माहौल देने के उद्देश्य से बुधवार को खंड शिक्षाधिकारी प्रशिक्षित किए गए। कार्यक्रम में इलाहाबाद, मिर्जापुर व वाराणसी मंडल के खंड शिक्षाधिकारी शामिल हुए। श्री अरविंदो सोसायटी के दिग्विजय पांडेय ने कहा कि बेहतर परिणाम पाने के लिए योजना अच्छी होनी चाहिए।

कहा कि विद्यालय बच्चों के व्यक्तित्व विकास का सबसे बड़ा माध्यम है। वहां शिक्षा का बेहतर माहौल होना आवश्यक है। अगर माहौल ठीक नहीं रहेगा तो बच्चे चाहकर भी पढ़ाई नहीं कर पाएंगे। उन्होंने विद्यालयों में साफ-सफाई पर काम करने के साथ पौधरोपण करने पर जोर दिया। साथ ही बच्चों के पहनावे पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

उन्होंने अधिकारियों से काम का तनाव न लेने की बात कही, कहाकि अगर काम तनाव लेकर किया जाएगा तो उसका स्तर ठीक नहीं होता। अध्यक्षता कर रहे एडी बेसिक रमेश तिवारी ने बच्चों के हित में चलाई जा रही योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने पढ़ाई के साथ मिड डे मील एवं साफ-सफाई पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments