logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

उतर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2015 का परिणाम घोषित, 83 फीसद युवा शिक्षक बनने के योग्य नहीं

उतर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2015 का परिणाम घोषित, 83 फीसद युवा शिक्षक बनने के योग्य नहीं

इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2015 में शामिल होने वाले 83 फीसद युवा शिक्षक बनने के योग्य नहीं हैं। इम्तिहान में असफल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या सफल होने वाले युवाओं से पांच गुना अधिक है।

बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षक के रूप में नियुक्ति पाने के लिए युवाओं का टीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र की सचिव ने शासन के निर्देश पर टीईटी 2015 की परीक्षा में नौ लाख 30 हजार 168 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन 70 हजार 111 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। शेष आठ लाख 60 हजार 57 अभ्यर्थियों का परिणाम सोमवार शाम को जारी किया गया है। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा में दो लाख 58 हजार 372 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जबकि दो लाख 37 हजार 620 परीक्षा में शामिल हुए। उनमें से 59 हजार 62 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। एक लाख 78 हजार 558 फेल हो गए हैं।

ऐसे ही उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में छह लाख 71 हजार 796 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जबकि छह लाख 22 हजार 437 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए उनमें से 87 हजार 353 युवा उत्तीर्ण हुए हैं, वहीं पांच लाख 35 हजार 84 अभ्यर्थी फेल हो गए हैं। सचिव ने बताया कि परीक्षा का परिणाम वेबसाइट पर अपलोड है, इसे अभ्यर्थी अपना अनुक्रमांक भरकर देख सकते हैं। परिणाम का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।6सात लाख 13 हजार 642 फेल, 70 हजार ने छोड़ी थी परीक्षा

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 उतर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2015 का परिणाम घोषित, 83 फीसद युवा शिक्षक बनने के योग्य नहीं
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/uptet-2015-83.html

    ReplyDelete