logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षामित्रों में खुशीहाली का माहौल : सरकार ने दिया, नव वर्ष का तोहफा- बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन

शिक्षामित्रों में खुशीहाली का माहौल : सरकार ने दिया, नव वर्ष का तोहफा- बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन

लखनऊ (डीएनएन)। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षक पद पर सामोजित किए गए शिक्षामित्रों के वेतन भुगतान के संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा आशीष कुमार गोयल ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया। सरकार के इस आदेश के बाद करीब 1 लाख 35 हजार शिक्षक बने शिक्षामित्रों के वेतन भुगतान एवं अवशेष भुगतान का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल, समाजवादी पार्टी ने बीते विधान सभा चुनाव के दौरान घोषणा की थी कि सरकार बनने पर एक लाख 70 हजार शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया जाएगा। उसके बाद सरकार ने शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्रशिक्षण देकर पहले चरण में 58,826 तथा दूसरे चरण में 92104 शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण दिया था। 

शिक्षामित्रों से जुड़ी बड़ी खबर : वेतन और एरियर भुगतान का आदेश शासन से जारी : क्लिक कर आदेश की प्रति देखें ।

इनमें से एक एक लाख 24 हजार शिक्षा मित्रों को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजित कर दिया। शेष करीब 48 हजार शिक्षा मित्रों का समायोजन होना था कि मामला कोर्ट चला गया। बीते 12 सितंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षा मित्रों का शिक्षक पद पर समायोजन रद्द कर दिया था। इसी के बाद से सरकार व शिक्षा मित्र संगठन सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे। कोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को शासन ने परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त शिक्षा मित्रों के वेतन एवं अवशेष वेतन भुगतान की कार्यवाही का आदेश जारी कर दिया। हालांकि आदेश में साफ कहा गया है कि वेतन भुगतान विशेष अनुज्ञा याचिका में पारित अंतिम निर्णय के आधीन होगा।

यहां क्लिक कर सम्बन्धित खबर देखें ।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 🚩 शिक्षामित्रों में खुशीहाली का माहौल : सरकार ने दिया, नव वर्ष का तोहफा- बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन
    👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshikshanews.com/2015/12/blog-post_530.html

    ReplyDelete