logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

UP में10262 शिक्षक भर्ती के नाम पर ऑनलाइन ठगी : ग्राम शिक्षा परिषद नाम से फर्जी वेबसाइट ; बिना बीएड-बीटीसी या टीईटी बना रहे प्रिंसिपल

UP में10262 शिक्षक भर्ती के नाम पर ऑनलाइन ठगी : ग्राम शिक्षा परिषद नाम से फर्जी वेबसाइट ; बिना बीएड-बीटीसी या टीईटी बना रहे प्रिंसिपल

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और चपरासी की भर्ती के नाम पर ऑनलाइन ठगी चल रही है। ग्राम शिक्षा परिषद नाम से फर्जी वेबसाइट www.gramshikshaparishadup.in बनाकर शातिर ठग बेरोजगारों से ऑनलाइन आवेदन ले रहे हैं। वहीं, बेसिक शिक्षा परिषद को ऐसी किसी संस्था की जानकारी ही नहीं है।

ऑनलाइन व डाक से आवेदन की आखिरी तारीख क्रमश: 17 व 20 अक्टूबर रखी है। केन्द्र सरकार के सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत होने का दावा करने वाली इस संस्था ने पूर्व माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाचार्यों के 5131, शिक्षकों के 10262 और चपरासी के 5131 पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। 

संस्था इन पदों के लिए वेतन क्रमश: 19,500, 15,000 और 7000 बता रही है। सामान्य व ओबीसी वर्ग से 300 और एससी आवेदकों से 200 रुपये फीस ली जा रही है। संस्था ने वेबसाइट पर इंटरव्यू के जरिए चयन की बात कही है। संस्था ने अपना पता 4/733 ए-विभव खंड गोमती नगर लखनऊ दिया है।

बिना बीएड-बीटीसी या टीईटी बना रहे प्रिंसिपल
ऑनलाइन फर्जीवाड़े का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें भर्ती का कोई पैमाना ही नहीं है। प्रधानाचार्य के पद पर किसी विषय में स्नातक, शिक्षक के लिए इंटर और चतुर्थ श्रेणी के लिए आठवीं पास से आवेदन मांगे हैं। जबकि सरकारी पूर्व माध्यमिक स्कूलों में प्रिंसिपल की सीधी भर्ती नहीं होती। शिक्षक बनने के लिए बीएड-बीटीसी के साथ टीईटी पास होना अनिवार्य है।

     खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments