logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

आगरा के 85 कॉलेजों के नाम से बनाई 25 हजार फर्जी (Fake) मार्क्सशीट : घोटाले (Scam) में विश्वविद्यालय के लिपिकों से लेकर आला अधिकारी तक फंसे, हाईकोर्ट (Highcourt) में 2 सितम्बर को है सुनवाई

आगरा के 85 कॉलेजों के नाम से बनाई 25 हजार फर्जी मार्क्सशीट : घोटाले में विश्वविद्यालय के लिपिकों से लेकर आला अधिकारी तक फंसे, हाईकोर्ट में 2 सितम्बर को है सुनवाई

आगरा (ब्यूरो)। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के फर्जी डिग्री घोटाले में एक और खुलासा हुआ है। रेट फिक्स करके बेची गई 25 हजार फर्जी डिग्रियां 85 कॉलेजों के नाम से बनाई गईं थीं। इनमें कई कॉलेज ऐसे हैं, जिनके मैनेजमेंट को पता ही नहीं चला कि घोटाले में उनका नाम इस्तेमाल हुआ है। कुछ ऐसे हैं, जो खुद जालसाजी में शामिल रहे। एसआईटी ने सभी कॉलेजों का ब्योरा तैयार कर हाईकोर्ट के सामने रखा है। इस पर दो सितंबर को सुनवाई होगी।

सभी 85 कॉलेज आगरा जनपद के हैं। ज्यादातर देहात में और प्राइवेट हैं। इनके नाम से बीएड की डिग्री जारी की गई। एसआईटी के सूत्रों ने बताया कि फर्जी डिग्रियों की जांच में इन कॉलेजों का नाम सामने आया। डिग्री पर नाम देखकर कॉलेजों में जांच पड़ताल की गई। पता चला कि जिनका इन कॉलेजों में दाखिला ही नहीं था, उनकी डिग्रियों पर कॉलेज का नाम था। एसआईटी जांच हाईकोर्ट की निगरानी में हो रही है। घोटाले में विश्वविद्यालय के लिपिकों से लेकर आला अधिकारी तक फंसे हैं। अब इन कॉलेजों के मैनेजमेंट भी घबरा गए हैं, जिनके नाम फर्जी डिग्रियों में मिले। जांच पूरी होने के बाद केस की सुनवाई सीबीआई कोर्ट लखनऊ में होनी है।

         खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

1 Comments

  1. आगरा के 85 कॉलेजों के नाम से बनाई 25 हजार फर्जी (Fake) मार्क्सशीट : घोटाले (Scam) में विश्वविद्यालय के लिपिकों से लेकर आला अधिकारी तक फंसे, हाईकोर्ट (Highcourt) में 2 सितम्बर को है सुनवाई
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/08/85-25-fake-scam-highcourt-2.html

    ReplyDelete