logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षक अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे, ताकि बच्चों में उनकी छवि एक अच्छे गुरु की बन सके 

शिक्षक अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे, ताकि बच्चों में उनकी छवि एक अच्छे गुरु की बन सके 

देवरिया : जिलाधिकारी शरद कुमार ¨सह ने कहा कि आज आप सभी प्रशिक्षु शिक्षक हैं। कल पूर्ण शिक्षक बन जाएंगे। हमें उम्मीद हैं कि सभी शिक्षक अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे, ताकि बच्चों में उनकी छवि एक अच्छे गुरु की बन सके।

श्री ¨सह बुधवार को बीआरसी परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम के उपरांत प्रशिक्षु शिक्षकों के सैद्धांतिक प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं भी प्राथमिक विद्यालय में ही शिक्षा प्राप्त की है। जिन शिक्षकों ने मुझे पढ़ाया न सिर्फ उनका नाम आज तक याद है बल्कि उनकी अमिट छवि भी मेरे अंदर बनी हुई है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए वहां मौजूद शिक्षकों व कर्मचारियों से अधिक-अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि पौधरोपण एक पुनीत कार्य है। विद्यालयों में पौधरोपण के लिए 4 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक विकास खंडों को 482 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है।

उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा कि हम सभी शिक्षकों का कर्तव्य है कि हम पौधरोपण के लिए एक-दूसरे को जागरूक करें।

इसके पूर्व अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया है। इस दौरान नगर शिक्षाधिकारी सीमा पांडेय, विद्यानिवास, कौशल किशोर, विशुनदेव प्रसाद, मनोज गुप्ता, अमित ¨सह, प्रशांत नाथ तिवारी, नागेंद्र, रघुपति मिश्र, संजय पांडेय, महेंद्र मिश्र, रत्नेश ¨सह, संजय तिवारी, संतोष मिश्र, वशिष्ठ नारायण चौहान, संतोष श्रीवास्तव, दिवाकर मिश्र आदि मौजूद रहे।

      खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments