logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मॉडल स्कूलों को चलाएंगे प्राइवेट पार्टनर : राज्य सरकार इसी सत्र से इनमें सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई शुरू कराना चाहती थी;लेकिन केन्द्र ने बजट देने से किया इन्कार-

मॉडल स्कूलों को चलाएंगे प्राइवेट पार्टनर : राज्य सरकार इसी सत्र से इनमें सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई शुरू कराना चाहती थी;लेकिन केन्द्र ने बजट देने से किया इन्कार-

लखनऊ (ब्यूरो)। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में खुलने वाले मॉडल स्कूलों को प्राइवेट पार्टनर से चलवाने की तैयारी है। अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय द्वारा भेजे प्रस्ताव पर बुधवार को मुख्य सचिव आलोक रंजन के कार्यालय में बैठक हुई, लेकिन कोई निर्णय नहीं किया जा सका।

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में केंद्र सरकार ने 2010-11 में 148 और 2012-13 में 45 मॉडल स्कूल स्वीकृत किए थे। इसमें से अधिकतर स्कूलों का निर्माण पूरा हो चुका है। राज्य सरकार इसी सत्र से इनमें सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई शुरू कराना चाहती थी, लेकिन इसी बीच केंद्र ने इन स्कूलों के संचालन के लिए बजट देने से इन्कार कर दिया। इस नाते पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा का राज्य परियोजना निदेशालय अब इन स्कूलों को निजी सहयोग से चलवाना चाहता है।

प्राइवेट पार्टनर तय करेगा कि इनमें यूपी बोर्ड या सीबीएसई माध्यम से पढ़ाई हो। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक बुलाई गई थी, लेकिन उनके अचानक किसी अन्य कार्यक्रम में चले जाने से कोई निर्णय नहीं किया जा सका। वह जल्द ही बैठक कर इस पर निर्णय करेंगे।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments