logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम आज, लगभग सभी क्वालीफाई : एक जून से प्रदेश के 19 केंद्रों पर होगी काउंसलिंग

बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम आज, लगभग सभी क्वालीफाई : एक जून से प्रदेश के 19 केंद्रों पर होगी काउंसलिंग-

लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश के एक हजार से अधिक बीएड कालेजों की लगभग एक लाख 43 हजार सीटों पर दाखिले के लिए आयोजित की गयी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी होगा। अभ्यर्थी अपना परिणाम एनआईसी की बेवसाइट पर अपराह्न तीन बजे के बाद देख सकते हैं। परीक्षा में लगभग सभी अभ्यर्थी क्वालीफाई कर चुके हैं। उनकी मेरिट बना दी गयी है। यह जानकारी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के समन्वयक और लखनऊ विविद्यालय के प्रो. वाईके शर्मा ने रविवार को बताया कि काउंसलिंग एक जून से शुरू की जाएगी। प्रो. शर्मा ने बताया कि परीक्षा में कुल 163256 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 162564 अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई किये हैं। इनमें महिला अभ्यर्थियों की संख्या 100491 है जबकि पुरु ष अभ्यर्थियों की संख्या मात्र 62073 है। वहीं 686 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग से बाहर कर दिया है। इन अभ्यर्थियों ने पहली पाली की परीक्षा दी थी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा छोड़ दी थी। छह अन्य अभ्यर्थियों की परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा। इनमें दो अभ्यर्थी दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गये थे जबकि चार नकल करते पकड़े गये थे।

प्रो. शर्मा ने बताया कि एक जून से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए प्रदेश में कुल 19 काउंसलिंग सेंटर बनाये गये हैं। ये सेंटर सभी राज्य विविद्यालयों के अलावा आजमगढ़ और अलीगढ़ में भी बनाये गये हैं। लखनऊ, आगरा, इलाहाबाद, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है। इन स्थानों पर दो-दो काउंसलिंग सेंटर बनाये गये हैं। प्रो. शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग की प्रक्रिया पिछले साल की तरह होगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि दो वर्षीय बीएड में दाखिले के लिए लखनऊ विविद्यालय ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित किया था। परीक्षा 25 अप्रैल को 16 जिलों के 363 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी थी। बीएड में दाखिले के लिए कुल 183686 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जबकि परीक्षा में 163256 अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे। 

एक जून से प्रदेश के 19 केंद्रों पर होगी काउंसलिंग-

लखनऊ- दोइलाहाबाद- दोमेरठ- दोआगरा- दोवाराणसी- दोकानपुर- दोअलीगढ़- एकआजमगढ़- एकगोरखपुर- एकझांसी- एकबरेली- एकफैजाबाद- एकजौनपुर- एक
दकुल आवेदन- 183686परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी-163256क्वालीफाई अभ्यर्थी- 162564महिला अभ्यर्थी- 100491पुरु ष अभ्यर्थी- 62073डिसक्वालीफाई अभ्यर्थी- 686परीक्षा परिणाम पर रोक- 06

     खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
     

Post a Comment

0 Comments