logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

यूनीसेफ के उच्च अधिकारियों की एक टीम ने बुधवार को विद्यालय का निरीक्षण कर पिछले वर्ष शुरू किए गए मीना रेडियो कार्यक्रम का इंपैक्ट देखा : यूनीसेफ प्रतिनिधि बोले-वेरी नाइस-

यूनीसेफ के उच्च अधिकारियों की एक टीम ने बुधवार को विद्यालय का निरीक्षण कर पिछले वर्ष शुरू किए गए मीना रेडियो कार्यक्रम का इंपैक्ट देखा : यूनीसेफ प्रतिनिधि बोले-वेरी नाइस-

बाराबंकी | यूनीसेफ के उच्च अधिकारियों की एक टीम ने बुधवार को जिले के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दहिला व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण कर पिछले वर्ष शुरू किए गए मीना रेडियो कार्यक्रम का इंपैक्ट देखा। टीम में यूनीसेफ की गुजरात, महाराष्ट्र व यूपी इकाई के अधिकारी सुश्री वीरकर, शैलजा, एसपी कपासे, ज्योति व हिना समेत 28 अधिकारी थे। टीम ने दहिला पहुंच कर यहां के बच्चों से मीना के चरित्र के सम्बंध में बातचीत की। बच्चों से इस कार्यक्रम को नियमित रूप से सुनने और उससे मिलने वाली सीख जानी। इसके बाद टीम कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंची। यहां पर बालिकाओं ने दहेज प्रथा, साफ सफाई पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। साथ ही मीना रेडियो से सुने गए बातचीत के अंशों को दोहराकर तथा उससे मिलने वाली सीख के बारे में टीम सदस्यों को बताया। इस पर अधिकारियों ने बीएसए पीएन सिंह के मार्गदर्शन के साथ-साथ बच्चों वेरी नाइस बोला। 

        खबर साभार : नवभारत टाइम्स

Post a Comment

0 Comments