logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

पेंशन पाने वालों को भी आधार से लिंक कराना होगा अपना अकाउंट : लाभार्थियों को मोबाइल नम्बर भी कराना होगा फीड-

पेंशन पाने वालों को भी आधार से लिंक कराना होगा अपना अकाउंट : लाभार्थियों को मोबाइल नम्बर भी कराना होगा फीड-

लखनऊ : एक ही व्यक्ति के दो से तीन जगह से पेंशन लिए जाने की कई शिकायतें आती है। शासन ने इस पर रोक लगाने के लिए सख्त फैसला लिया है। अब पेंशन लेने वालों को अपना अकाउंट आधार से लिंक कराना होगा। इससे पेंशन वितरण में पारदर्शिता रह सके। इस झटके साथ उनकी सुविधा के लिए भी शासन ने एक फैसला किया है। लाभार्थियों को अपना मोबाइल नम्बर फीड कराना होगा, जिससे उन्हें तुरंत मैसेज के जरिए सूचना मिल जाएगी। 

केंद्र सरकार की जितनी भी पेंशन योजनाएं चलती है। फिलहाल सरकार ने उन्हें आधार से जोड़ने का फैसला लिया है। आधार से अकाउंट लिंक होने के बाद एक लाभार्थी एक जगह से एक ही पेंशन ले सकेगा। यही नहीं एक साथ दो से तीन योजनाओं में पेंशन का लाभ लेने वालों पर भी रोक लग सकेगी।

जिला विकलांग जन विकास अधिकारी अखिलेश बाजपेयी ने बताया कि उन्होंने जिले के सभी विकलांग पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को सूचित किया है कि वे अनिवार्य रूप से अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, विकलांगता प्रमाण-पत्र एवं मोबाइल संख्या सहित किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 से दोपहर 3 बजे के बीच कार्यालय जिला विकलांग जन विकास अधिकारी पंचायत भवन कैसरबाग लखनऊ में उपस्थित होकर अपने आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर दर्ज करा सकते है। इससे पेंशन के बारे में जानकारी करने के लिए लाभार्थियों को बार-बार बैंक या दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अकाउंट में पेंशन जाते ही उनके मोबाइल पर मैसेज के जरिए सूचना भेज दी जाएगी। अखिलेश बाजपेई ने बताया कि इसके लिए विभाग में एक अलग सेल गठित किया गया है। 

Post a Comment

0 Comments