logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बेसिक शिक्षा विभाग ने फर्जी स्कूलों को बंद करने की पहल : मान्यता प्राप्त स्कूलों की लगेगी लिस्ट; अधिकारियों के पास आ रहे थे अभिभावकों के पत्र-

बेसिक शिक्षा विभाग ने फर्जी स्कूलों को बंद करने की पहल : मान्यता प्राप्त स्कूलों की लगेगी लिस्ट; अधिकारियों के पास आ रहे थे अभिभावकों के पत्र-

लखनऊ | बेसिक शिक्षा विभाग ने फर्जी स्कूलों को बंद करने के लिए एक और पहल शुरू की है। शिक्षा विभाग अब लखनऊ के हर ब्लॉक, तहसील और विकास खंड में उस क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची लगाएगा। लिस्ट में वे स्कूल होंगे जिन्हें बेसिक शिक्षा परिषद ने मान्यता दे रखी है। इससे अब अभिभावकों को अपने स्कूल की मान्यता की जांच करने के लिए शिक्षा विभाग के चक्कर नहीं लगाने होंगे। लिस्ट देखकर पता चल जाएगा कि जिस स्कूल में उनका बच्चा पढ़ रहा है वह मान्यता प्राप्त है या नहीं।

अधिकारियों के पास आ रहे थे अभिभावकों के पत्र-

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि हमारे पास लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों से अभिभावकों के पत्र आ रहे थे। इनमें वह अपने बच्चे के स्कूल का नाम लिखकर पूछ रहे थे कि इसकी मान्यता है या नहीं। ऐसे में सभी अभिभावकों को जवाब देना संभव नहीं हो पा रहा था। इसलिए हमने फ्लैक्स बोर्ड लगाने का निर्णय लिया जिससे सभी अभिभावकों को भी पता चल सके कि उनके क्षेत्र के स्कूलों को मान्यता मिली है या नहीं। उम्मीद है कि इससे नागरिक जागरूक होंगे और फर्जी स्कूलों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

         खबर साभार : नवभारत टाइम्स

Post a Comment

0 Comments