logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

‘हॉलिडे पॉलिटिक्स’ के खिलाफ पीआईएल पर सुनवाई 28 को : प्रदेश में कई अवकाश घोषित किए जाने के आरोप लगाकर इस पर रोक लगाए जाने की गुजारिश की-

‘हॉलिडे पॉलिटिक्स’ के खिलाफ पीआईएल पर सुनवाई 28 को : प्रदेश में कई अवकाश घोषित किए जाने के आरोप लगाकर इस पर रोक लगाए जाने की गुजारिश की-

लखनऊ (ब्यूरो)। हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सूबे में कई वर्षों से राजनीतिक वजहों से छुट्टियां (हॉलिडे पॉलिटिक्स) किए जाने के आरोप वाली पीआईएल पर अगली सुनवाई 28 अप्रैल को नियत की है।
न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी की खंडपीठ ने गुरुवार को यह आदेश आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर की पीआईएल पर दिया।

याची ने इसमें राजनीतिक कारणों से प्रदेश में कई अवकाश घोषित किए जाने के आरोप लगाकर इस पर रोक लगाए जाने की गुजारिश की है।

उधर, राज्य सरकार की तरफ से यह कहते हुए याचिका का विरोध किया गया कि बगैर सरकार की इजाजत के एक अफसर द्वारा दायर यह याचिका सुनवाई किए जाने लायक नहीं है। कोर्ट ने पीआईएल की ग्राह्यता के मुद्दे पर अगली सुनवाई 28 अप्रैल को नियत की है।

         खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments