logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अब पांच मई से होगी शिक्षामित्रों की परीक्षा (परीक्षा कार्यक्रम देखें) : पत्रचार दो वर्षीय बीटीसी के सभी सेमेस्टरों की होगी लिखित परीक्षा;शासन ने परीक्षा की तैयारी के लिए 13 दिन की घोषित किया हुआ है अवकाश-

अब पांच मई से होगी शिक्षामित्रों की परीक्षा (परीक्षा कार्यक्रम देखें) : पत्रचार दो वर्षीय बीटीसी के सभी सेमेस्टरों की होगी लिखित परीक्षा;शासन ने परीक्षा की तैयारी के लिए 13 दिन की घोषित किया हुआ है अवकाश-

गोरखपुर : अप्रशिक्षित व स्नातक शिक्षामित्रों का पत्रचार दो वर्षीय बीटीसी (प्रथम, द्वितीय चरण) के प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर तथा तृतीय चरण एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित अध्यापकों का प्रथम, द्वितीय व तृतीय समेस्टर की लिखित परीक्षाएं अब 5 मई से होंगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी, इलाहाबाद के सचिव ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रत्येक प्रश्नपत्र तीन घंटे के होंगे। यह परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू होनी थी। 15 मई को प्रथम सेमेस्टर (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण व समाज कल्याण) की वर्तमान भारतीय समाज और प्रारंभिक शिक्षा विषय की प्रथम प्रश्नपत्र परीक्षा सुबह 10 से बजे से और द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा दिन में 2 बजे से होगी। 6 मई को द्वितीय सेमेस्टर (प्रथम, द्वितीय, तृतीय चरण एवं समाज कल्याण) का शिक्षण अधिगम के सिद्धांत प्रथम प्रश्नपत्र सुबह 10 बजे से तथा द्वितीय प्रश्नपत्र प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास दिन में 2 बजे से होगी। 7 मई को तृतीय सेमेस्टर (प्रथम, द्वितीय, तृतीय चरण एवं समाज कल्याण) का विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा तथा निर्देशन एवं परामर्श विषय का प्रथम प्रश्नपत्र सुबह 10 बजे से तथा द्वितीय प्रश्नपत्र शैक्षिक मूल्यांकन क्रियात्मक शोध एवं नवाचार की परीक्षा 2 बजे से होगी।1 8 मई को चतुर्थ सेमेस्टर (प्रथम, द्वितीय चरण) विषय का प्रथम प्रश्नपत्र शिक्षा में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सुबह 10 बजे से तथा द्वितीय प्रश्नपत्र शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन की परीक्षा 2 बजे से होगी। यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षा मित्र संघ के जिला प्रचार मंत्री लालधर निषाद के अनुसार शासन ने परीक्षा की तैयारी के लिए पहले से ही 13 दिन का अवकाश घोषित कर रखा है |

         खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments