logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को अब 4 साल पर ही पदोन्नति : सचिव बेसिक शिक्षा ने भेजे निर्देश 30अप्रैल तक हर हाल में हो पदोन्नति-

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को अब 4 साल पर ही पदोन्नति : सचिव बेसिक शिक्षा ने भेजे निर्देश 30अप्रैल तक हर हाल में हो पदोन्नति-

आदेश पत्र देखने के लिए क्लिक करें |

सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय एवं सहायक अध्यापक उ0प्रा0वि0 के रिक्त पदों के प्रति पदोन्नति किये जाने के लिए 30 अप्रैल 2015 की तिथि निर्धारित किये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी |

लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को अब पांच साल के स्थान पर चार साल पर ही पदोन्नति दी जाएगी। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित व विज्ञान सहायक अध्यापक के पद पर पदोन्नति नहीं की जाएगी, क्योंकि इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। सचिव बेसिक शिक्षा संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेजते हुए पदोन्नति प्रक्रिया 30 अप्रैल तक हर हाल में पूरी करने का निर्देश दिया है।

प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पदों पर सीधी भर्तियां होती हैं। पांच साल की सेवा पूरी करने पर शिक्षकों को प्राइमरी में प्रधानाध्यापक या उच्च प्राइमरी में सहायक अध्यापक बनाया जाता है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने पदोन्नति में पांच साल की अनिवार्यता समाप्त करते हुए चार साल इसलिए किया है जिससे प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद रिक्त होने के बाद उस पर शिक्षा मित्रों को समायोजित किया जा सके।

सचिव ने कहा है कि पदोन्नति प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। जिन शिक्षकों के खिलाफ जांच चल रही है उसे पदोन्नति नहीं दी जाएगी। प्रत्येक उच्च प्राथमिक स्कूलों में एक विज्ञान का शिक्षक अनिवार्य रूप से रखा जाएगा। पदोन्नति प्रक्रिया उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद अध्यापक सेवा नियमावली 1981 के प्रावधानों के अनुसार पूरी की जाएगी।

            खबर साभार : अमरउजाला/हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments