logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीएड आवेदन फार्मो में सुधार की प्रक्रिया कल से शुरू : लगभग 15 सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने पोस्ट और ईमेल से आवेदन पत्र में सुधार करने की मांग-

बीएड आवेदन फार्मो में सुधार की प्रक्रिया कल से शुरू : लगभग 15 सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने पोस्ट और ईमेल से आवेदन पत्र में सुधार करने की मांग-

लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश के बीएड कालेजों में दाखिले के लिए राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में गलत आवेदन फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों को एक और मौका मिलेगा। गलत फार्मो में सुधार के लिए प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। लगभग 15 सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने पोस्ट और ईमेल से आवेदन पत्र में सुधार करने की मांग की है। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2015 के समन्वयक और लविवि के प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 183811 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें लगभग पंद्रह सौ अभ्यर्थियों ने शिकायत की है कि उनके आवेदन फार्मो में गलती हो गयी है। इनमें लगभग पांच सौ अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने पोस्ट से शिकायत की है जबकि एक हजार से अधिक शिकायतें ईमेल से मिली हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन में सुधार के लिए एनआईसी को निर्देशित कर दिया गया है। प्रो. शर्मा ने बताया कि एनआईसी की मदद से शुक्रवार से आवेदन पत्रों में सुधार किया जाएगा। अभ्यर्थियों ने सबसे अधिक गलतियों अंक प्रतिशत भरने में किया है। इसके अलावा जन्मतिथि, पिता के नाम आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने मेल से सुधार के लिए आवेदन किया है। उनसे सुधार संबंधित आवश्यक डाक्यूमेंट्स की मांग की गयी है। मसलन जन्म तिथि और अंक प्रतिशत में गड़बड़ी है तो जन्मतिथि वाले प्रमाण पत्र और अंक पत्रों की छायाप्रति की मांग की गयी है।

           खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा

Post a Comment

0 Comments