logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सुप्रीम कोर्ट ने कहा शौचालयों का महज ढ़ाचा नहीं : स्कूलों में स्वच्छ शौचालय होने चाहिए-

सुप्रीम कोर्ट ने कहा महज ढ़ाचा नहीं : स्कूलों में स्वच्छ शौचालय होने चाहिए-

नई दिल्ली (एसएनबी)। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सभी स्कूलों में शौचालय महज ढांचा नहीं बल्कि स्वच्छ और सुविधायुक्त होने चाहिए। जस्टिस दीपक मिश्रा और प्रफुल्ल चंद्र पंत की बेंच ने कहा कि यह किसी विरोधाभास के भय के बगैर ही कहा जा सकता है कि सिर्फ शौचालय के ढांचे को वास्तव में शौचालय नहीं कहा जा सकता है।

सह शिक्षा वाले स्कूलों के शौचालय और लड़कियों के स्कूलों के शौचालय स्वच्छ होने चाहिए और उनमें सुविधाएं भी होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के स्कूलों में शौचालयों की स्थिति के बारे में अपनी समिति की रिपोर्ट के अवलोकन के दौरान ये टिप्पणियां कीं। अदालत ने इन दोनों राज्यों को बेहतर शौचालयों के बारे में योजना तैयार करने और इस संबंध में चार सप्ताह के भीतर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया।

  खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा/दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments