logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

आजमगढ़ में नहीं बंट पाए नियुक्ति पत्र : सिद्धार्थनगर के बीएसए को निर्देशित फिर से शुरू की जाए नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया -

आजमगढ़ में नहीं बंट पाए नियुक्ति पत्र : सिद्धार्थनगर के बीएसए को निर्देशित फिर से शुरू की जाए नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया -

१-आजमगढ़ में नए डीएम का इंतजार

२-सीतापुर में आज से बांटें जाएंगे नियुक्ति पत्

राज्य मुख्यालय : प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में आजमगढ़ में गुरुवार को भी नियुक्ति पत्र बंटने की शुरुआत नहीं हो पाई। यहां नए जिलाधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं सीतापुर में शुक्रवार से नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।सिद्धार्थनगर में अब फिर से नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। वहां पर 19 व 20 जनवरी को तो नियुक्ति पत्र बांटे गए लेकिन इसके बाद अभ्यर्थियों को वापस कर दिया गया।

सिद्धार्थनगर के बीएसए को निर्देशित किया गया है कि नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाए। टीईटी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गणोश शंकर दीक्षित ने आरोप लगाया है कि जिलों से मनमाने तरीके से नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है। कई जिलों में अभ्यर्थियों से तीन स्कूलों का विकल्प लिया जा रहा है और कहीं-कहीं अपने मन से तैनाती दी जा रही है। महिलाओं को भी दूरस्थ इलाकों में भेजा जा रहा है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि निर्देशों में किसी भी तरह की वरीयता का जिक्र नहीं है। निर्देशों के मुताबिक ही तैनाती दी जा रही हैं। जहां बीएसए विकल्प दे रहे हैं, ये वो अभ्यर्थी को अतिरिक्त सुविधा दे रहे हैं।

            खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments