logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

देवरिया में हाईस्कूल, इंटर फेल भी बन गये शिक्षक : प्रथम बैच में नौकरी पाये 166 शिक्षामित्रों के प्रमाण पत्र संदिग्ध-

देवरिया में हाईस्कूल, इंटर फेल भी बन गये शिक्षक : प्रथम बैच में नौकरी पाये 166 शिक्षामित्रों के प्रमाण पत्र संदिग्ध-

देवरिया | शिक्षक बने शिक्षामित्रों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन में फर्जीवाड़ा सामने आने लगा है। प्रथम बैच में नौकरी पाए जिले के 166 शिक्षामित्रों के प्रमाणपत्र संदिग्ध पाए गए हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो हाईस्कूल और इण्टमीडिएट में फेल हैं। ऐसे सभी लोगों को बीएसए ने नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा है। प्रथम बैच में जिले के 1066 शिक्षामित्र परिषदीय स्कूलों में बतौर सहायक अध्यापक तैनात हो चुके हैं। इन्हें अगस्त माह में नियुक्तिपत्र जारी किया गया। इनके प्रमाणपत्रों के सत्यापन का कार्य हो रहा है। इसमें से यूपी बोर्ड से सम्बंधित 977 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन की रिपोर्ट आ चुकी है,जिसमें से 166 ऐसे हैं जिनके प्रमाणपत्र संदिग्ध मिले हैं।

इसमें करीब आधे दर्जन ऐसे हैं जो फेल होने के बावजूद पहले शिक्षामित्र और अब शिक्षक बने बैठे हैं। 21 लोगों के पिता के नाम मेल नहीं खा रहे हैं तो 40 ऐसे हैं जिनके प्रमाणपत्रों का रिकार्ड ही यूपी बोर्ड के पास नहीं है। 39 के अंकपत्रों में मिले अंक मेल नहीं खा रहे हैं। बीएसए मनोज मिश्र ने बताया कि इन लोगों से 15 दिनों में जवाब मांगा गया है। जवाब न देने वालों के प्रमाणपत्रों को फर्जी मानते हुए बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। इनसे शिक्षामित्र के रूप में लिए मानदेय की रिकवरी भी की जाएगी।

     खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments