logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

11हजार अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया 31से : विज्ञापन 31 दिसंबर को और आवेदन 30 जनवरी तक-

11हजार अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया 31से : विज्ञापन 31 दिसंबर को और आवेदन 30 जनवरी तक-

1-7000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा

2-विज्ञापन 31 दिसंबर को और आवेदन 30 जनवरी तक

      -:भर्ती में कब क्या:-

१-जिलेवार विज्ञापन31 दिसंबर

२-शुल्क की अंतिम तिथि27 जनवरी

३-आवेदन की अंतिम तिथि30 जनवरी

४-ऑनलाइन त्रुटि सुधार सकेंगे16 फरवरी

५-मेरिट जारी होगी2 मार्च

६-काउंसलिंग12 मार्च

७-डीएम से अनुमोदन19 मार्च

८-तैनाती आदेश देंगे25 मार्च

९-ज्वाइिनंग 1 अप्रैल से

लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में करीब 11,000 अनुदेशकों की भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए विज्ञापन 31 दिसंबर को जारी होगा और 30 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। अनुदेशकों को 7000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। जहां 100 से अधिक छात्र-छात्राएं होंगे वहीं अनुदेशकों को रखा जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बृहस्पतिवार को शासनादेश जारी कर दिया है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उच्च प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कला और व्यावसायिक शिक्षा दिलाने की व्यवस्था की है। सर्व शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशालय के प्रस्ताव पर 41,000 से अधिक अनुदेशकों की भर्ती का बजट मंजूर किया गया था। इसमें करीब 11,000 पद रिक्त हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी इन पदों पर भर्तियां करेंगे और आवेदन के लिए उसी जिले का रहने वाला ही पात्र होगा। आवेदन के लिए 1 जुलाई 2014 को न्यूनतम 21 से 40 वर्ष तक वाले ही पात्र होंगे। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को अधिकतम पांच वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी। निशक्त आवेदकों को यह छूट 15 वर्ष की होगी। अनुसूचित जाति, जनजाति के आवेदकों को 100 व अन्य को 200 रुपये तथा निशक्तों से कोई शुल्क नहीं देना होगा।

      खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments