logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में कला वर्ग के अभ्यर्थीयों को काउंसलिंग में शामिल करने का निर्देश-

कला वर्ग की अभ्यर्थी को प्रशिक्षु शिक्षक पदों की काउंसलिंग में शामिल करने का निर्देश-

इलाहाबाद (एसएनबी)। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रशिक्षु के 72825 पदों पर करायी जा रही काउंसलिंग में विज्ञान स्नातक व कला स्नातक में भेद करने को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने याची चंचला को जो कला वर्ग की है उसे इसकी काउंसलिंग में बैठने की अनुमति का निर्देश दिया है। भर्ती उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 1981 के अनुसार हो रही है, जिसमें योग्यता केवल स्नातक है न कि स्नातक विज्ञान या कला। इसके अलावा यह भर्ती केवल टीईटी परीक्षा 2011 में प्राप्त अंकों के आधार पर हो रही है। टीईटी परीक्षा 2011 में कला स्नातक व विज्ञान स्नातक के लिए अलग अलग प्रश्नपत्र नहीं थे अपितु एक ही प्रश्नपत्र था। अतएव चयन में कला व विज्ञान वर्ग की अलग अलग मेरिट बनाना अवैधानिक है। कोर्ट ने आदेश में यह कहा है कि याची के टीईटी परीक्षा में 91 अंक हैं, को काउंसलिंग में सम्मिलित कराया जाए। क्योंकि याचिका में यह बताया गया था कि याची ओबीसी/महिला/कला वर्ग में आती है और उसकी इसलिए काउंसलिंग नहीं करायी जा रही है, क्योंकि वह विज्ञान वर्ग में स्नातक नहीं है।

     खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा

Post a Comment

0 Comments