logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सभी शिक्षामित्र वर्ष 2016 तक होंगे समायोजित : छात्र संख्या के आधार पर सृजित होंगे बेसिक शिक्षकों के पद-

सभी शिक्षामित्रों को वर्ष 2016 तक होंगे समायेजित : छात्र संख्या के आधार पर सृजित होंगे बेसिक शिक्षकों के पद-

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह ने शिक्षा हित में कुछ आश्वासन दिए। उनके मुताबिक शिक्षा मित्रों का समायोजन वर्ष 2016 तक पूरा होगा। सिंतबर 2014 में पंजीकृत छात्र संख्या और नए मानकों के अनुरूप शिक्षकों के पदों का सृजन होगा।

भाजपा के सुरेश खन्ना के प्रश्न पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में 30 बच्चों पर एक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 35 छात्रों पर एक शिक्षक नियुक्त होना अनिवार्य है। प्राथमिक विद्यालय में न्यूनतम दो एवं उच्च प्राथमिक स्कूल में विज्ञान गणित, सामाजिक अध्ययन व भाषा विषय के कम से कम तीन शिक्षकों की व्यवस्था है। इन मानकों की पूर्ति को सरकार ने सितंबर- 2014 में पंजीकृत बच्चों का आकलन शुरू किया है। इसके अनुसार शिक्षकपद सृजित करके नियुक्तियां की जाएंगी। वर्ष 2016 तक सभी स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति के मानक पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्राइमरी व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कुल 333790 अध्यापक और 106403 शिक्षा मित्र कार्यरत हैं। शेष रिक्त पदों पर सरकार चरणबद्ध तरीके से नियुक्ति कर रही है। इसके अलावा शिक्षा मित्रों को समायोजित करने का काम तत्परता से किया जा रहा है। वर्ष 2016 तक सभी प्रशिक्षित शिक्षामित्र समायोजित कर लिए जाएंगे।

     खबर साभार : दैनिकजागरण व अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments