logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

परिषदीय स्कूलों में बंटेंगी अच्छे कागज की किताबें-

परिषदीय स्कूलों में बंटेंगी अच्छे कागज की किताबें
लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग की मंशा परवान चढ़ी तो अगले शैक्षिक सत्र से परिषदीय स्कूलों के बच्चों के हाथों में बेहतर गुणवत्ता की किताबें पहुंचेंगी। स्कूली बच्चों को यह किताबें सरकार की ओर से मुफ्त दी जाती हैं। इन किताबों के पन्नों की मोटाई अधिक होगी। पन्ने अधिक चमकीले होंगे। किताबों की छपाई में ऑफसेट की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। नए सत्र में बेहतर गुणवत्ता की पाठ्य पुस्तकें छपवाने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। किताबों की गुणवत्ता सुधारने पर 27 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा। इस अतिरिक्त खर्च में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 19 करोड़ रुपये व राज्य की आठ करोड़ रुपये होगी। इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।

       आभार : पीएस सिंह वर्मा

Post a Comment

0 Comments