logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

यूपी सरकार की अच्छी पहल : कर्मचारियों को देना होगा शपथपत्र- ‘दहेज न लेंगे, न देंगे’-

यूपी सरकार की अच्छी पहल : कर्मचारियों को देना होगा शपथपत्र- ‘दहेज न लेंगे, न देंगे’-

लखनऊ। दहेज प्रताड़ना की आए दिन शिकायतों को देखते हुए सूबे की सरकार ने एक अच्छी पहल की है। अब नवनियुक्त सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी विभागों के अफसरों व कर्मचारियों को यह शपथपत्र देना होगा कि वे न तो दहेज लेंगे और न देंगे। शपथपत्र देना अनिवार्य होगा। इसके बाद दहेज लेने-देने की शिकायत मिलने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। निदेशक महिला कल्याण डीएन वर्मा ने सभी विभागों को इस संबंध में आदेश भेज दिए हैं।

राज्य में दहेज प्रतिषेध लागू होने के बाद भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है। महिला कल्याण निदेशक ने इसी अधिनियम के तहत सभी विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों तथा सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों को आदेश की प्रति भेज नवनियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों से शपथपत्र लेने का निर्देश दिया है।

शपथपत्र की जिम्मेदारी विभाग के मुखिया की -

महिला कल्याण निदेशक डीएन वर्मा ने कहा कि यह आदेश सभी विभागों को भेज दिया गया है। शपथपत्र देने के बाद अगर किसी कर्मचारी या अधिकारी के खिलाफ कोई शिकायत आती है और यह सही पाई जाती है तो उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाएगा। इसके बाद उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी।’

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments