logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षण गुणवत्ता को बढ़ाने में जुटा नीपा : एससीईआरटी की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा-

शिक्षण गुणवत्ता को बढ़ाने में जुटा नीपा : एससीईआरटी की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा-

१-अभ्यास के जरिए बच्चों को पाठ याद करने की दी सीख

२-डायट इलाहाबाद में एससीईआरटी की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा

इलाहाबाद (ब्यूरो)। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एजुकेशनल प्लानिंग एण्ड एडमिनिस्ट्रेशन (नीपा) प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों की शिक्षण गुणवत्ता में सुधार के लिए इनके प्रधानाचार्यों में क्षमता संवर्द्धन के विकास पर काम कर रहा है। एससीईआरटी के प्रशिक्षकों ने प्रधानाचार्यों को विद्यालय में आने वाली चुनौतियों, सामाजिक समस्या सहित बच्चों की परेशानियों को दूर करने के विधि से जोड़ने का काम किया। विशेषज्ञ स्कूलों में किस प्रकार से बच्चों का पाठ तैयार करवाया जाए इसकी बारीकी भी बता रहे हैं। इस दौरान बताया कि बच्चों को पाठ अभ्यास के जरिए तैयार करवाएं।

एससीईआरटी की ओर से इस बारे में रिसोर्स पर्सन तैयार करके प्रदेश के सात जिले में डायट के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स शिक्षकों से बच्चाें की क्षमता के आधार पर कोर्स पढ़ाने का सुझाव दिया। इस कार्यशाला के बाद विशेषज्ञ पाठ्यक्रम में सुधार का सुझाव दे सकते हैं। कार्यशाला के संयोजन में लगे डायट इलाहाबाद के वरिष्ठ प्रवक्ता गोविंद राम ने बताया कि प्रधानाचार्यों से कहा गया कि वह विद्यालय में उपलब्ध संसाधन में ही शिक्षण कार्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर परेशान न हों कि उनको क्या माहौल मिला है।

एससीईआरटी के विशेषज्ञ राजसिंह का कहना है कि किसी पाठ को बच्चों को किस प्रकार से पढ़ाया जाए इस बारे में प्रधानाचार्यों को बताया गया|

     खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments