logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ज्यादा अभ्यर्थी पहुंचें तो टुकड़ों में करायें काउंसिलिंग : शिक्षक भर्ती-

ज्यादा अभ्यर्थी पहुंचें तो टुकड़ों में करायें काउंसिलिंग : शिक्षक भर्ती-

लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए सोमवार से शुरू होने वाली दूसरी काउंसिलिंग में यदि किसी दिन ज्यादा संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित होते हैं तो ऐसी स्थिति में दो हिस्सों में काउंसिलिंग करायी जाएगी।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने इस बारे में सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यो और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिया है।

एससीईआरटी निदेशक ने डायट प्राचार्यो से कहा है कि दूसरे चरण की काउंसिलिंग में यदि किसी दिन ज्यादा तादाद में अभ्यर्थी पहुंचें तो ऐसी स्थिति में जिला चयन समिति उस दिन बुलाए गए अभ्यर्थियों में से लगभग आधी संख्या में उच्च गुणांक वाले अभ्यर्थियों की वरीयता के आधार पर तय तिथि को काउंसिलिंग कराये। उसी श्रेणी के बचे हुए कम गुणांक वाले अभ्यर्थियों को दूसरी काउंसिलिंग के लिए सूचना पट पर सूचना देकर आमंत्रित किया जाए।
खबर साभार :अमर उजाला

Post a Comment

0 Comments