logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

कर्म चारियों के लिए खुशखबरी : केंद्रीय कर्मियों के लिए बोनस की घोषणा-

कर्म चारियों के लिए खुशखबरी : केंद्रीय कर्मियों के लिए बोनस की घोषणा-

१-केंद्र के सभी अराजपत्रित कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

२-केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, सशस्त्र बलों को भी फायदा

इलाहाबाद (ब्यूरो)। केंद्र के अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने उन्हें नवरात्र का तोहफा देते हुए बोनस की घोषणा कर दी है। यह बोनस केंद्र के समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ कर्मचारी और समूह ‘ख’ के सभी अराजपत्रित कर्मचारियों को दिया जाएगा। इस बाबत केंद्रीय वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग की तरफ से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

केंद्र सरकार के समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ कर्मचारियों और समूह ‘ख’ के सभी अराजपत्रित कर्मचारियों, जो उत्पादकता से संबद्ध किसी भी बोनस स्कीम के तहत नहीं आते हैं, को वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर उत्पादकता असंबद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) दिए जाने की घोषणा की गई है। बोनस के भुगतान की गणना 3500 रुपये की मासिक परिलब्धियों को ऊपरी सीमा मानते हुए की जाएगी और माह में 30.4 औसत दिन मानते हुए निर्धारित फार्मूले के आधार पर बोनस का भुगतान किया जाएगा। यानी प्रत्येक कर्मचारी को तकरीबन 3432 रुपये बोनस के लिए रूप में मिलेंगे। तदर्थ बोनस का भुगतान केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र बलों के पात्र कर्मचारियों के लिए भी स्वीकार्य होगा। साथ ही संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन के उन कर्मचारियों को भी बोनस दिया जाएगा, जिन्हें केंद्रीय कर्मियों के समान वेतन, भत्ते मिलते हैं और वे किसी अन्य बोनस या अनुग्रह स्कीम में नहीं आते हैं। यह शर्त भी होगी कि केवल वही कर्मचारी तदर्थ बोनस पाने के पात्र होंगे, जो 31 मार्च 2014 को सेवा में थे और जिन्होंने वर्ष 2013-14 के दौरान न्यूनतम छह माह तक लगातार सेवा की हो। छह महीने से लेकर पूरे एक वर्ष तक लगातार सेवा की अवधि के लिए पात्र कर्मचारियों को यथा अनुपात भुगतान किया जाएगा।

      खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments