logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

केंद्रीयकर्मियों को अब 212 फीसद डीए : वित्त मंत्रालय ने जारी किया आदेश-

केंद्रीयकर्मियों को अब 212 फीसद डीए : वित्त मंत्रालय ने जारी किया आदेश-

जासं, इलाहाबाद : केंद्र सरकार ने उन केंद्रीय कर्मियों और केंद्रीय स्वायत्त संस्थाओं के कर्मचारियों को दशहरा, बकरीद और दीपावली के पहले त्योहारों का तोहफा दिया है जो छठे वेतनमान के लाभ की जगह पांचवें वेतनमान का लाभ ही पा रहे हैं। ऐसे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में एक जुलाई 2014 से 12 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह से अब इन कर्मचारियों को 212 प्रतिशत डीए मिलेगा। इस संबंध में केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है।

छठें वेतनमान का लाभ पाने वाले केंद्रीयकर्मियों और पेंशनरों के डीए में एक जुलाई 2014 से सात फीसद की वृद्धि पहले ही हुई है। इसका आदेश भी केंद्र सरकार द्वारा जारी किया जा चुका है। उन्हें 107 प्रतिशत डीए मिल रहा है। लेकिन उन कर्मचारियों और स्वायत्तशासी संस्थाओं के कर्मचारियों के लिए डीए की घोषणा नहीं हुई थी, जो कर्मचारी पांचवें वेतनमान के तहत वेतन और भत्ते पा रहे हैं। ऐसे कर्मचारियों के डीए में 12 फीसद की वृद्धि का आदेश वित्त मंत्रालय ने जारी कर दिया है। अब कर्मचारियों को 212 प्रतिशत डीए की रकम नकद मिलेगी। पांचवें वेतनमान के तहत वेतन पाने वाले कर्मियों को एक जनवरी 14 से 200 फीसद डीए मिल रहा था। केंद्रीय कर्मचारी संघ समन्वय समिति के अध्यक्ष टीपी मिश्रा का कहना है कि इस संबंध में आदेश जारी हो गया है।

       खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments