logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

15,273 प्राइमरी शिक्षकों का डीए जारी : भुगतान जुलाई माह से -

15,273 प्राइमरी शिक्षकों का डीए जारी : भुगतान जुलाई माह से -

लखनऊ (ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का महंगाई भत्ता जारी कर दिया गया है। डीए का भुगतान जुलाई से ही किया जाएगा। बढ़े वेतन का लाभ प्रदेश के 15,273 शिक्षकों को मिलेगा।

प्रदेश में अभी 4,079 इंटर कॉलेज अनुदान सूची में हैं, जिसमें से 548 में संबद्ध प्राइमरी यानी कक्षा 8 तक के बच्चों को शिक्षा देते हैं। इन स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का महंगाई भत्ता जुलाई से बढ़ा, लेकिन बजट की व्यवस्था न होने से इनको बढ़े वेतन का लाभ नहीं मिल पा रहा था। जिला विद्यालय निरीक्षकों ने संबद्ध प्राइमरी के शिक्षकों के महंगाई भत्ते के भुगतान के लिए बजट की मांग की थी।

परिषद के वित्त नियंत्रक रवींद्र प्रताप सिंह ने इसके लिए 8.36 लाख रुपये जारी कर दिए हैं। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि शिक्षकों को बढ़ा वेतन देने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए।

     साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments