logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कर्मचारियों का मामला : वेतन विसंगतियां दूर करने का आश्वासन


कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कर्मचारियों का मामला : वेतन विसंगतियां दूर करने का आश्वासन

लखनऊ (ब्यूरो)। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) शिक्षक-शिक्षणेतर यूनियन ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से मिलकर पार्ट टाइम शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कराने सहित विभिन्न मांगों पर कार्यवाही की मांग की है। मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि वह इस संबंध में जल्द कार्यवाही कराएंगी। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल कुमार बंसल व महामंत्री गणेश प्रसाद सिंह ने एक बयान में बताया कि केंद्रीय मंत्री से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की गई। इस दौरान मंत्री ने सभी राज्यों से पूरी स्थिति की रिपोर्ट मांगने और किसी भी दशा में अन्याय न होने देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि केजीबीवी से पुरुष शिक्षकों को हटाए जाने के प्रस्ताव पर भी विरोध जताया गया है।

      साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments