logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

29,334 शिक्षक भर्ती : जानिए कब जारी होगी मेरिट -

29,334 शिक्षक भर्ती: जानिए कब जारी होगी मेरिट -
 गुरुवार, 18 जुलाई 2014Updated 
merit for 29334 teachers to come

१-20 जुलाई को जारी होगी मेरिट

२-20 हजार से ज्यादा पद हैं रिक्त

३-दूसरी काउंसलिंग में मिलेगा मौका 

लखनऊ : उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए मेरिट 20 जुलाई को जारी की जाएगी।

अभ्यर्थियों को इसकी सूचना अखबारों के माध्यम से देने के साथ एनआईसी की वेबसाइट से भी दी जाएगी।

इस बार काउंसलिंग के पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में बृहस्पतिवार को आदेश जारी कर दिया है।

#बीस हजार से ज्यादा पद हैं रिक्‍त

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने कहा कि गणित व विज्ञान शिक्षक के 29,334 पदों के लिए मेरिट जारी करते हुए पहले चरण की काउंसलिंग 7 व 8 जुलाई को की गई।

इसके बाद भी 20 हजार से अधिक पद अभी भी रिक्त हैं। इसलिए 23 व 24 जुलाई को दूसरे चरण की काउंसलिंग का शासनादेश जारी किया गया है।

इसलिए रिक्त पदों के लिए 20 जुलाई को मेरिट जारी की जाएगी। दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए मेरिट तैयार करते समय आरक्षण का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

#दूसरी काउंसलिंग में मिलेगा मौका

इसके अलावा पहले चरण की काउंसलिंग में शामिल न होने वालों को भी उसकी श्रेणी में पद उपलब्ध होने पर दूसरी काउंसलिंग में मौका दिया जाएगा जिससे अधिक अंक वाला कोई भी अभ्यर्थी नियुक्ति से वंचित न रह जाए।

पद न होने की दशा में ऐसे अभ्यर्थियों का कोई दावा स्वीकार नहीं होगा।

दूसरे चरण की काउंसलिंग समयबद्ध तरीके से की जाएगी, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।


     साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments