logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बेसिक शिक्षकों का होगा अंतरजनपदीय तबादला : 25 जून से पहले तबादला कार्यक्रम होगा घोषित -

बेसिक शिक्षकों का होगा अंतरजनपदीय तबादला-

इलाहाबाद : स्थानांतरण की आस लगाए बैठे बेसिक शिक्षकों का इंतजार जल्द ही पूरा होने वाला है। बेसिक शिक्षा परिषद 25 जून से पहले ही तबादला कार्यक्रम घोषित करने की तैयारी में है, प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्थानांतरण प्रक्रिया में इस बार थोड़ा परिवर्तन किया गया है। अबकी जिले में एक से दूसरे विद्यालय में शिक्षकों का समायोजन नहीं होगा, बल्कि उनका अंतरजनपदीय तबादला किया जाएगा। ऐसे में एक जिले का शिक्षक उसी जिले के दूसरे विद्यालय में तैनाती नहीं पाएगा। तबादला पाने के लिए उसे जिला छोड़ना पड़ेगा। यह निर्णय 11 जून को लखनऊ में बेसिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में हुई अधिकारियों की बैठक में लिया गया।
बेसिक शिक्षकों के तबादले को लेकर लखनऊ में हुई बैठक में वर्ष 2013 के तबादलों पर गहन मंथन हुआ। विभागीय सूत्रों के अनुसार पिछली बार शिक्षकों का एक से दूसरे विद्यालय में समायोजन किया गया था जिसमें कई खामियां नजर आई। स्थानांतरण के दौरान शिक्षकों ने अधिकारियों पर दबाव बनवाकर मनचाहे विद्यालय में अपनी तैनाती करा ली, इसके चलते कई विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या अधिक हो गई जबकि कई विद्यालय थे जहां एक से दो शिक्षक ही बचे। इसके चलते पठन-पाठन के साथ दूसरे कार्य प्रभावित होने लगे। ऐसा न हो इसके लिए परिषद ने अंतरजनपदीय तबादला करने की योजना बनाई है। तबादला के पहले शिक्षक जहां जाना चाहता है वहां और जिस विद्यालय को छोड़ रहा है वहां के अध्यापकों की संख्या का पता लगाया जाएगा। अगर जाने वाले में संख्या अधिक रही और जो विद्यालय वह छोड़ रहे हैं वहां दो से कम शिक्षक हैं तो तबादला रुक भी सकता है।
   
     साभार : जागरण

Post a Comment

0 Comments