logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) में तीन - चौथाई परीक्षार्थी फेल -

१-टीईटी में तीन-चौथाई फेल-
२-24.23 प्रतिशत परीक्षार्थी ही सफल हुए
३-परीक्षा का परीणाम 24 मई से 9 जून तक ही साइट पर देख सकते हैं

४-वेबसाइट-:http://upbasiceduboard.gov.in/ पर देखें
लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। बीती 22 व 23 फरवरी को संपन्न हुई उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2013-14 का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। यूपीटीईटी के तहत आयोजित चारों परीक्षाओं में कुल 778807 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें से सिर्फ 188726 यानी 24.23 प्रतिशत ही सफल हुए हैं। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक दोनों ही स्तरों पर सामान्य के मुकाबले भाषा शिक्षकों के लिए आयोजित परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत ज्यादा है।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव के मुताबिक प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित टीईटी में कुल 145319 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें से 39.57 प्रतिशत यानी 57506 सफल हुए हैं। प्राथमिक स्तर के भाषा शिक्षकों के लिए आयोजित टीईटी में शामिल हुए कुल 16428 अभ्यर्थियों में से 47.79 प्रतिशत यानी 7851 सफल हुए हैं। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में शामिल 519219 अभ्यर्थियों में से महज 18.21 प्रतिशत यानी 94566 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर के भाषा शिक्षकों के लिए आयोजित टीईटी में शामिल 97841 अभ्यर्थियों में से 29.44 प्रतिशत यानी 28803 सफल हुए हैं। परीक्षा का परिणाम 24 मई से नौ जून की शाम छह बजे तक वेबसाइ
http://www.upbasiceduboard.gov.in/पर देख सकते हैं |

साभार : दैनिक जागरण

Post a Comment

0 Comments