logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षा मित्रों की परीक्षा के फार्म और उत्तर पुस्तिकाएं चोरी -

१-2012में शिक्षामित्रों के लिए आयोजित बीटीसी परीक्षा फार्म और उत्तर पुस्तिकाएं हुई चोरी
२-चोरी 15मई की रात को हुआ
३-विभागीय अफसरों के अनुसार यह रद्दी से ज्यादा कुछ नहीं
इलाहाबाद (ब्यूरो)। एलनगंज स्थित परीक्षा नियामक प्राधिकारी के कार्यालय परिसर से 2012 में शिक्षामित्रों के लिए आयोजित बीटीसी परीक्षा के फार्म और उत्तर पुस्तिकाएं चोरी हो गईं। चोरी 15 मई की रात परिसर में स्थित स्टोर से हुई। परीक्षा का परिणाम भी घोषित हो चुका है। ऐसे में चोरी को शिक्षा मित्रों के नियमितीकरण की प्रक्रिया से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
कर्नलगंज थाने में रजिस्ट्रार नवल किशोर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 16 मई को जब कर्मचारियों ने स्टोर का ताला टूटा देखा तो उनको चोरी का पता चला। मामले की जानकारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को भी दी गई। फार्म और उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या कितनी थी, इसका जिक्र एफआईआर में नहीं किया गया है। विभागीय अफसरों के मुताबिक यह रद्दी से ज्यादा नहीं। रद्दी की चोरी से किसी को क्या फायदा, इसका जवाब कोई नहीं दे पा रहा। परीक्षा के दौरान हुई गड़बड़ी के सुबूतों को मिटाने के लिए तो चोरी नहीं की गई, पुलिस इसी एंगिल पर जांच कर रही है।

साभार : अमर उजाला

Post a Comment

0 Comments