logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीटीसी के हर सेमेस्टर में इंटर्नशिप अनिवार्य -

•अब बीटीसी के हर सेमेस्टर में इंटर्नशिप अनिवार्य

•शैक्षिक सत्र-2013-14 से लागू हुई व्यवस्था

•अभी तक यह व्यवस्था केवल चौथे सेमेस्टर में ही थी

•लागू थ्योरी से ज्यादा प्रोजेक्ट एक्टिविटी पर भी करना होगा काम

लखनऊ। दो वर्षीय बीटीसी पाठ्यक्रम में अभ्यर्थियों को अब प्रत्येक सेमेस्टर में इंटर्नशिप करना अनिवार्य होगा। अभी तक यह व्यवस्था केवल चौथे सेमेस्टर में ही लागू थी। इसके अलावा अभ्यर्थियों को थ्योरी से ज्यादा प्रोजेक्ट एक्टिविटी पर भी काम करना होगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से बनाए गए नए कैरीकुलम में इसका प्रावधान किया गया है।

प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए दो वर्षीय बीटीसी कोर्स की योग्यता अनिवार्य की गई है। यूपी में मौजूदा समय में करीब सात सौ निजी बीटीसी कॉलेज हैं। जबकि राजधानी लखनऊ में इसकी संख्या 28 है। अभी तकबीटीसी ट्रेनिंग छह-छह महीने के चार सेमेस्टर में पूरी होती है। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर में डायट में ट्रेनिंग कराई जाती है। उसके बाद चौथे सेमेस्टर में प्रशिक्षुओं को छह महीने की इंटर्नशिप के लिए परिषदीय विालयों में भेजा जाता है। लेकिन नए कैरीकुलम में परिवर्तन कर दिया गया है। अब प्रत्येक सेमेस्टर में इंटर्नशिप अनिवार्य कर दी गई है।

साभार :  डेली न्यूज एक्टिविस्ट


Post a Comment

0 Comments