logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीएसए और शिक्षक संघ में ठनी शिक्षक पदोन्नति के मामले में : 20 मई को दिया था ज्ञापन

१-शिक्षक पदोन्नति मामले में बीएसए और संघ में ठनी -
२-बीएसए मौलिक तो संघ कैडर के आधार पर मांग रहा पदोन्नति
३-पूरव माध्यमिक विद्यालयों मे शिक्षक पदोन्नति का मामला
४-अक्टूबर 2013 में करीब 450 शिक्षकों के पदोन्नति की कार्यवाही शुरू थी

महराजगंज। चुनाव आचारसंहिता समाप्त होने के बाद से शिक्षक पदोन्नति का मामला गर्म होने लगा है। आंदोलन की चेेतावनी दी है।
अक्टूबर 2013 में करीब 450 शिक्षकों के पदोन्नति की कार्यवाही चल रही थी। लेकिन 20 अक्टूबर को गोरखपुर के एक होटल में पांच लाख रुपये बरामद होने के बाद से तत्कालीन बीएसए सूर्यप्रकाश सिंह समेत छह लोगों पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज हो गया और पदोन्नति मामला ठंडे बस्ते में चला गया। शिक्षक संघ के लोग पदोन्नति की मांग करते रहे। इसके बाद आचारसंहिता लागू हो गई। इसके समाप्त होने पर शिक्षक संगठन के लोगों ने फिर पदोन्नति की मांग उठाई है। 20 मई को प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए को ज्ञापन देकर प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति की मांग की।
इसके दूसरे दिन एससी एसटी बेसिक टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वरिष्ठता का निर्धारण करते हुए कैडर के आधार पर की मांग की है। संघ के जिला मंत्री हरेराम गौतम का कहना है कि शिक्षक पदोन्नति की सूची त्रुटिपूर्ण है। इसमें शिक्षक वरिष्ठता का ध्यान नहीं रखा गया है। इस मामले में हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर भी है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक पद के लिए पदोन्नति कैडर आधार पर होनी चाहिए। बीएसए का कहना है कि आदेश मिलने पर पदोन्नति कर दी जाएगी।

साभार : अमर उजाला

Post a Comment

0 Comments