logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षामित्रों के 13 सालों की तपस्या : खुशियों से भर गयी शिक्षा मित्रों की झोलियां- "जो हैं" की नियमावली की पूरी गाथा....RTE Act 2009

#शिक्षामित्रों के 13 सालों की तपस्या : खुशियों से भर गयीं शिक्षामित्रों की झोलियां -"जो हैं" की नियमावली की पूरी गाथा ------"RTE Act"
1-उत्तरप्रदेश ऩि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार (प्रथम संशोधन) नियमावली,2014
2-यह गजट में प्रकाशित तिथि 30 मई 2014 की तिथि से प्रवृत्त होगी |
3-नियम 2 का संशोधन 1(ट) "शिक्षामित्र" की व्याख्या करता है
4-नियम 3 के नये नियम 16(क) नियम 15 और 16 में अन्तर्विष्ट किसी बात के होते हुए भी राज्य सरकार अधिनियम के उपबन्धों को कार्यान्वित करने के उद्देश्य से ऐसे शिक्षामित्रों को जिन्हें पात्र समझा गया हो जूनियर बेसिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्त किये जाने हेतु शैक्षिक अर्हताओं में शिथिलता प्रदान करने हेतु आदेश द्वारा उपबन्ध कर सकती है |

Post a Comment

0 Comments