logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, PM SHRI, BUDGET : पीएमश्री विद्यालयों की छात्राएं सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर, सबल बनाने के लिए आत्मरक्षा का किट भी उपलब्ध कराया जाएगा, प्रत्येक विद्यालय को पांच हजार रुपये की धनराशि जारी

BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, PM SHRI : पीएमश्री विद्यालयों की छात्राएं सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर, सबल बनाने के लिए आत्मरक्षा का किट भी उपलब्ध कराया जाएगा, प्रत्येक विद्यालय को पांच हजार रुपये की धनराशि जारी


पीएमश्री से आच्छादित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को सबल बनाने के लिए उन्हें आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। इसके लिए शासन ने पहल की है। छात्राएं आत्मरक्षा के गुर सीखकर किसी भी विपरीत परिस्थिति में अपनी रक्षा स्वयं कर सकेंगी। प्रशिक्षण के लिए स्कूलों को किट भी उपलब्ध कराया जाएगा।

राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा की ओर से बीएसए को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से पीएमश्री की वार्षिक कार्ययोजना बजट में पीएमश्री से आच्छादित विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम की स्वीकृति मिली है। 

आच्छादित उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें बालिकाओं को सबल बनाने के लिए आत्मरक्षा का किट भी उपलब्ध कराया जाएगा। किट के लिए प्रत्येक विद्यालय को पांच-पांच हजार रुपये की धनराशि शासन से जारी की गई है। आत्मरक्षा किट में पैड, क्रोचर पैड, हैंड गार्ड, चेस्ट गार्ड व एडी सपोर्टर रहेगा।


पीएमश्री के अन्तर्गत आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु बजट की लिमिट जारी किये जाने के सम्बन्ध में


















Post a Comment

0 Comments