logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, DELED, NIPUN BHARAT, NAT : निपुण आंकलन में बोर्ड परीक्षाओं जैसी सख्ती, वीडियो कॉल के जरिए होगी निगरानी

BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, DELED, NIPUN BHARAT, NAT : निपुण आंकलन में बोर्ड परीक्षाओं जैसी सख्ती, वीडियो कॉल के जरिए होगी निगरानी

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों (कक्षा एक-दो) की शैक्षिक क्षमता के आंकलन के लिए 16 दिसंबर से निपुण टेस्ट शुरू हो रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग इसमें बोर्ड परीक्षा जैसी सख्ती करेगा। टेस्ट में एक तरफ जहां जियो फेंसिंग होगी वहीं छात्रों के साथ फोटो भी निपुण लक्ष्य एप पर अपलोड करना होगा। विभाग मुख्यालय से औचक वीडियो कॉल से भी इसकी निगरानी करेगा।

परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से निपुण लक्ष्य एप पर ऑनलाइन मूल्यांकन किया जाएगा। इसमें बच्चों को शब्दों, अंकों को पहचानने, उनको जोड़कर पढ़ने व जोड़-घटाना आदि क्षमताओं का मूल्यांकन होगा। टेस्ट में छात्र-छात्राओं के नाम रैंडम आएंगे। एक डीएलएड प्रशिक्षु एक विद्यालय के 24 छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन करेगा। इस तरह 16 से 28 दिसंबर के बीच 29158 विद्यालयों के लगभग सात लाख छात्रों का मूल्यांकन होगा।

मूल्यांकन के लिए लगभग 8515 डीएलएड प्रशिक्षु लगाए जाएंगे। खास यह कि डीएलएड प्रशिक्षु जब मूल्यांकन करेगा तो उसकी जियो फेंसिंग मुख्यालय देखेगा। प्रशिक्षु को छात्र-छात्रा के साथ फोटो भी लेकर अपलोड करनी होगी। 



डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से आकलन कराये जाने के संबंध में

डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा कक्षा 1-2 के छात्र-छात्राओं के आकलन हेतु निपुण लक्ष्य ऐप पर छात्र-छात्राओं के नाम यादृच्छिक (Random) रूप से प्रदर्शित होंगे। प्रत्येक प्रशिक्षु द्वारा एक विद्यालय के 24 छात्र-छात्राओं (प्रत्येक कक्षा से 12) का निपुण लक्ष्य ऐप पर आकलन किया जायेगा। विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 24 अथवा इससे कम होने की दशा में समस्त छात्र-छात्राओं का आकलन किया जायेगा।

डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा किये जाने वाले आकलन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निपुण लक्ष्य ऐप में geo-fencing, छात्र-छात्रा का नाम पुकारे जाने, प्रशिक्षु द्वारा छात्र-छात्रा के साथ फोटो लेने आदि की सुविधायें उपलब्ध करायी गई हैं। इसके अतिरिक्त आकलन तिथि को विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से वीडियो कॉल भी की जायेगी।

 भाषा एवं गणित दोनों विषयों हेतु निर्धारित प्रश्नों में से पृथक पृथक 75% 75% प्रश्नों के सही उत्तर दिये जाने पर विद्यार्थी को 'निपुण विद्यार्थी' घोषित किया जायेगा।

 आकलन के समय उत्तरों को दर्ज करने के पश्चात् निपुण लक्ष्य ऐप पर स्वतः ही परिणाम आ जाएंगे तथा यह ज्ञात हो जाएगा कि विद्यालय के कितने छात्र-छात्रा निपुण हैं।

 किसी विद्यालय के पारदर्शितापूर्वक आकलन सम्पन्न नहीं किये जाने के दृष्टिगत उस विद्यालय का पुनः आकलन कराया जायेगा।


 निपुण सम्मान दिवस

 डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा आकलन के पश्चात् 'निपुण सम्मान दिवस' का आयोजन किया जायेगा। इस समारोह में सभी निपुण विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उन्हें एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। निपुण सम्मान दिवस के आयोजन हेतु तिथि निर्धारण तथा अन्य सुसंगत निर्देश पृथक से प्रेषित किये जायेंगे।



















Post a Comment

0 Comments