logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, CEREMONY : आज बेसिक शिक्षा मंत्री के कर-कमलों से होगा 14 दिसंबर को वृहद कार्यक्रम का आयोजन, कार्यपुस्तिका और पुस्तकों के विमोचन के साथ विभिन्न श्रेणियों में चयनितों का होगा सम्मान

BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, CEREMONY : आज बेसिक शिक्षा मंत्री के कर-कमलों से होगा 14 दिसंबर को वृहद कार्यक्रम का आयोजन, कार्यपुस्तिका और पुस्तकों के विमोचन के साथ विभिन्न श्रेणियों में चयनितों का होगा सम्मान 


लखनऊ, 14 दिसंबर 2024
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के 'मरकरी हॉल' में दिनांक 14 दिसंबर 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे से बेसिक शिक्षा के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के लोकार्पण, शिलान्यास और शुभारंभ का वृहद समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री के कर-कमलों से संपन्न होगा।  

पुरस्कार और सम्मान के लिए चयनित होंगे शिक्षक एवं छात्र  
राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, इस कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले छात्र-छात्राओं, प्रधानाध्यापकों, खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा।  


सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों की श्रेणियां:  

1. राष्ट्रीय आविष्कार अभियान: लखनऊ मंडल के चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।  

2. डिजिटाइजेशन में उत्कृष्ट योगदान: प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की पंजिकाओं का सर्वाधिक डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करने वाले 5 खंड शिक्षा अधिकारियों और 5 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सम्मान दिया जाएगा।  

3. निपुण भारत मिशन: इस मिशन के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 प्रधानाध्यापक और 76 खंड शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।  

यात्रा भत्ता और व्यवस्थाएं 
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रधानाध्यापक, खंड शिक्षा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को नियमानुसार यात्रा भत्ता जिला परियोजना कार्यालय स्तर से प्रदान किया जाएगा। वहीं, चयनित छात्र-छात्राओं की परिवहन व्यवस्था संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और खंड शिक्षा अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी।  

कार्यक्रम की सफलता के लिए निर्देश 
अपर राज्य परियोजना निदेशक एकता सिंघ ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सूचीबद्ध प्रतिभागियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और कार्यक्रम के सभी प्रबंध सुव्यवस्थित ढंग से पूरे किए जाएं।  

यह वृहद समारोह बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को पहचानने और प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे शिक्षा के विकास में और गति मिलने की उम्मीद है।



बच्चों में आकार व रंगों की समझ विकसित करेगी किसलय

लखनऊ। कक्षा एक में पढ़ने वाले बच्चों में रचनात्मक व कलात्मक माध्यम से आकार व रंगों की समझ विकसित करने के लिए नए सत्र से कार्य पुस्तिका किसलय लागू होगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से विकसित इस कार्य पुस्तिका व समझ का विमोचन शनिवार को बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह करेंगे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस कार्यक्रम में वह शिक्षकों, छात्रों व अधिकारियों को सम्मानित भी करेंगे।


मा0 बेसिक शिक्षा मंत्री के कर कमलों से दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग के संबंध में । 




Post a Comment

0 Comments