ANGANBADI, BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, SCHOOL : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चों हेतु विद्यालय तैयारी मॉडयूल फेज-1 के संचालन के संबंध में
NEP के तहत निपुण लक्ष्य पाने के लिए लक्ष्य निर्धारित, स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम दो चरणों में चलेगा, पांच से छह साल के बच्चों के लिए चलेगा विशेष अभियान
लखनऊ। प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पूर्व प्राथमिक शिक्षा में मूलभूत साक्षरता के लिए व्यापक स्तर पर काम किया जा रहा है। इसी के तहत शिक्षा मंत्रालय ने निपुण भारत मिशन में आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित पांच से छह साल के बच्चों के लिए लक्ष्य निर्धारित किए हैं। इन लक्ष्यों को पाने के लिए स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम नए साल में अब दो चरणों में चलाया जाएगा।
पहले चरण में को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में पांच से छह साल आयुवर्ग के बच्चों के लिए और दूसरे चरण में पहले से चल रहे कार्यक्रम के तहत कक्षा एक में नवप्रवेशी बच्चों के लिए चलाया जाएगा। पहले चरण का कार्यक्रम 20 जनवरी 2025 से 19 अप्रैल 2025 तक चलेगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा संबंधित डायट के सहयोग से इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि इसके तहत सर्वे में बच्चों की भाषा, आरंभिक दक्षता व पर्यावरण से संबंधित चीजों की जानकारी का मूल्यांकन किया जाएगा। इसमें देखा जाएगा कि बच्चे अपनी भावनाओं व जरूरतों को व्यक्त कर पाते हैं, कहानी सुनकर सवालों के जवाब, नियमों व निर्देशों का पालन, अक्षर को सहायता से पहचानना, स्वतंत्र रूप से अक्षर लिखना, एक से दस तक की संख्या को उनकी मात्रा और शब्द से मिलाना आदि के बारे में जानकारी ली जाएगी। इसी के साथ परिवहन के साधनों को, त्योहारों के बारे में व मुख्य ऋतुओं का नाम बताना आदि का भी मूल्यांकन किया जाएगा। इसी के आधार पर आगे चलकर सुधारात्मक कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।
0 Comments