logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

TLM, BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, BUDGET, CIRCULAR, NIPUN BHARAT : बच्चों को निपुण बनाने को 24 करोड़ से तैयार होगी शैक्षिक सामग्री, प्रत्येक विद्यार्थी के लिए 20 रुपये के हिसाब से शासन से बजट जारी

TLM, BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, BUDGET, CIRCULAR, NIPUN BHARAT : बच्चों को निपुण बनाने को 24 करोड़ से तैयार होगी शैक्षिक सामग्री, प्रत्येक विद्यार्थी के लिए 20 रुपये के हिसाब से शासन से बजट जारी


प्रयागराज । परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के समझ के स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास हो रहा है। इसके लिए सभी स्कूलों में टीएलएम अर्थात टीचर्स लर्निंग मैटीरियल तैयार कराने की व्यवस्था की जा रही है। शासन से बजट जारी हो गया है।


प्रदेश भर के लिए कुल 24 करोड़ 53 लाख 24 हजार चार सौ अस्सी रुपये जारी किए जा रहे हैं। जनपदों में कितनी धनराशि जाएगी, इसका निर्णय छात्र संख्या के आधार पर हुआ है। प्रत्येक विद्यार्थी के लिए 20 रुपये के हिसाब से धन खर्च होगा। 


इस रकम से शिक्षण सामग्री बनाने के लिए चार्ट पेपर, कार्ड शीट, मानचित्र आदि की खरीद होगी। रेडीमेड टीएलएम बहुत आवश्यक होने पर खरीदा जाएगा। वह भी बहुत कम मूल्य का। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि इस राशि से चाक डस्टर, सामान्य स्टेशनरी, कापी किताब, परीक्षा सामग्री, कापी, झाड़, डस्टविन आदि की खरीद किसी भी हाल में नहीं होगी। 


जिन वस्तुओं की खरीद हो सकती है, उनमें हिंदी भाषा के लिए प्लास्टिक या लकड़ी के बने वर्णमाला, मुखौटे या पेपेट्स, हैंगिंग कार्ड, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण आदि की जानकारी देने वाले कार्ड, मुहावरों संबंधी कार्ड, विलोम शब्द बताने वाली शैक्षिक सामग्री, वर्ण लूडो, वाक्य निर्माण चक्का, वाक्य फिरकी जैसी वस्तुओं को लिया जा सकता है। गणित के लिए संख्या कार्ड, थर्माकोल बाल सेट्स, मिट्टी की बनी रंग-बिरंगी गोलियां, गुणा की चरखी, कागज के वृत्त, त्रिभुज वर्ग आदि की आकृतियां, पाकेट कैलेंडर, चांदा से कोड तक की समझ देने वाले उपकरण आदि की खरीद हो सकती है।


TLM, BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, BUDGET, CIRCULAR, NIPUN BHARAT : निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों/शिक्षकों हेतु शिक्षण अधिगम सामग्री (TLM) निर्माण के लिए धनराशि की लिमिट जारी किए जाने के सम्बन्ध 






Post a Comment

0 Comments