DEARNESS ALLOWANCE : डीए/डीआर और बोनस की घोषणा में देरी से नाराजगी, केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग
नई दिल्ली, [01 अक्टूबर] – केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों में महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) की घोषणा में देरी को लेकर भारी असंतोष व्याप्त है। इसी संदर्भ में एस.बी. यादव, महासचिव, कन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लॉइज एंड वर्कर्स ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि सामान्य रूप से महंगाई भत्ते की किस्त की घोषणा हर साल 1 जुलाई से प्रभावी होती है, जिसे सितंबर के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाता था और तीन माह का एरियर अक्टूबर के पहले सप्ताह में भुगतान किया जाता था। लेकिन इस वर्ष अब तक DA/DR की घोषणा नहीं की गई है, जिससे लाखों कर्मचारी और पेंशनर नाराज हैं।
इसके साथ ही, पत्र में यह भी कहा गया है कि दुर्गा पूजा जैसे प्रमुख त्योहार के नजदीक आने के बावजूद, उत्पादकता लिंक्ड बोनस (PLB) और तदर्थ बोनस की भी अब तक घोषणा नहीं हुई है, जिससे कर्मचारियों में निराशा और अधिक गहराती जा रही है।
कन्फेडरेशन ने वित्त मंत्री से अनुरोध किया है कि वे इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान दें और DA/DR के आदेशों के साथ-साथ बोनस के आदेशों की समय पर घोषणा सुनिश्चित करें, ताकि कर्मचारियों को राहत मिल सके।
इस मुद्दे पर देशभर में नाराजगी का माहौल बना हुआ है, और यदि जल्द ही इस पर निर्णय नहीं लिया गया, तो यह असंतोष और बढ़ सकता है। कर्मचारी वर्ग वित्त मंत्रालय से जल्द से जल्द सकारात्मक कदम की उम्मीद कर रहा है।
0 Comments