आज विकास क्षेत्र नौतनवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरैनिहा में उत्तेप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नौतनवा के ब्लॉक कार्यसमिति की बैठक हुई जिसमें निम्न बिंदुओं पर कार्यसमिति में विचार विमर्श किया गया
1-विद्यालय से विद्यालय जाकर इस वर्ष की शिक्षकों को सदस्यता देना
2-सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह
3-नए बी ई ओ का स्वागत परिचय एवं पुराने बी ई ओ का बिदाई
4-नौतनवा के शिक्षको का अवरुद्ध बार्षिक वेतन वृद्धि की बहाली
5-डी बी टी के मामले में जल्द उन्हें भुगतान दिलाना
आदि मुद्दे पर चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र नाथ पाण्डेय संचालन मनौवर अली अंसारी ने किया इस अवसर पर कोषाध्यक्ष चन्द्रभान प्रसाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार वाल्मीकि संरक्षक रामबेलास चौधरी रविकांत मार्कण्डेय त्रिपाठी सूर्यभान उपाध्याय जय प्रकाश रामनयन चौहान चन्द्रभानु प्रसाद माधुरी श्रीवास्तव कमलानन शुक्ल संजय जायसवाल सुरेन्द्र पब्बर यादव आदि लोग उपस्थित रहे
0 Comments