SSC : सॉल्वर की फोटो लगाने वाले आवेदकों को नोटिस, एमटीएस व हवलदार भर्ती परीक्षा परीक्षा से पहले AI के जरिये किए गए चिह्नित
प्रयागराज। एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा के लिए सॉल्वरों के फोटो लगाकर आवेदन करने वाले 598 अभ्यर्थियों को कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) मध्य क्षेत्र ने नोटिस जारी कर दिया है। उनको बुलाकर देखा जाएगा कि असली आवेदक कौन हैं? इन सभी को डिबार किया जाएगा। ऐसे ही देशभर में आवेदन करने वाले कुल 1300 आवेदकों को अलग-अलग जोनल कार्यालयों से नोटिस जारी किया जा रहा है।
एसएससी की परीक्षा में पहले फोटो मिक्सिंग करके सॉल्वर शामिल होते थे। उनको पकड़ना मुश्किल होता था। कुछ पकड़े भी जाते थे। परीक्षा से लेकर प्रमाण पत्रों की जांच होने के बावजूद कई सॉल्वर कामयाब हो जाते थे। कई वर्षों तक सॉल्वर गैंग ने ऐसा खेल किया। फरवरी 2023 से एसएससी ने लाइव फोटो के साथ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कराई तो फोटो मिक्सिंग का खेल खत्म हो गया। सॉल्वर फोटो मिक्सिंग नहीं कर पा रहे हैं तो नया तरीका अपनाया है। एक-एक सॉल्वर ने कई आवेदकों के नाम से अपनी फोटो लगाकर आवेदन कर दिया है।
30 सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षा से पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिये एसएससी ने फोटो का मिलान करवाया तो वह सभी चिह्नित कर लिए गए हैं। पहली बार एआई का प्रयोग करके ऐसा किया गया। इससे 400 सॉल्वर चिह्नित कर लिए गए। मध्य क्षेत्र प्रयागराज में 261 सॉल्वरों ने 598 आवेदन किए हैं। चिह्नित किए गए सॉल्वर अब परीक्षा नहीं दे पाएंगे।
0 Comments