उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह ख श्रेणी के निम्नलिखित अधिकारियों को उनको कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह वा श्रेणी के वेतनमान वेतनबैण्ड-3 रू0 15600 से 39.100 एवं ग्रेड वेतन रू0 6600 (पे मेट्रिक्स लेवल-11) में जिला विद्यालय निरीक्षक/ समकक्ष सटर के पद पर नियमित पदोन्नति प्रदान किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं-
0 Comments